भोपाल। राज्य महिला आयोग में एक युवक ने अपना दुख जाहिर करते हुए कहा कि लव मैरिज करके वह फंस गया है। घर में पत्नी और सास दहेज प्रताडऩा और घरेलू हिंसा के मामले में फंसाने की धमकी देती हैं।
वहीं मेरा परिवार यह कहकर पल्ला झाड़ रहा है कि लव मैरिज की है, इसलिए खुद निपटो। पत्नी दो बार थाने में शिकायत कर चुकी है। शादी के पहले भी रेप केस दर्ज करा चुकी है। अब धमकाती है कि उसकी बातें न मानीं तो एफआईआर करवा देगी। युवक ने कहा कि उसे आसरा नजर नहीं आ रहा। आयोग के सदस्य सचिव ने युवक को कानूनी सलाह और विधिक मदद के लिए जिला विधिक प्राधिकरण में आवेदन देने का सुझाव दिया है।
प्राधिकरण सचिव संदीप शर्मा ने कहा कि प्राधिकरण हर पीडि़त व्यक्ति को विधिक सहायता देने के लिए तैयार रहता है।
चाहे वह महिला हो या पुरुष, उन्होंने कहा कि मामले में प्राधिकरण की पहली कोशिश समझाइश देकर कोर्ट पहुंचने से पहले ही मामले में सुलह कराने की रहती है। युवक ने बताया कि वह तीन साल पहले सोशल मीडिया के जरिए पत्नी के संपर्क में आया था। वह निजी कंपनी में सॉफ्टवयर इंस्टॉलर के रूप में काम करता है।
उनकी दोस्ती प्यार मं बदली, लेकिन अलग-अलग कास्ट के चलते दोनों परिवार शादी को तैयार नहीं थे। दोनों में ब्रेकअप हो गया। छह माह बाद अचानक पत्नी ने आत्महत्या की कोशिश की और उस पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। इसके बाद शादी के लिए दबाव बनाकर पुलिस की मध्यस्थता में अप्रैल 2019 में शादी हुई। युवक के मुताबिक पत्नी के माता-पिता अब भी इस शादी से खुश नहीं है। उनके भड़काने पर पत्नी शक करती है।