तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रह चुकी जयललिता की आज पुणतिथि है। इस मौके पर देश उन्हें याद कर रहा है। नेता, राजनेता से लेकर फिल्म स्टार आज उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। साल 2016 में आज यानी 5 दिसंबर को दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। तमिलनाडु की राजनीति में अम्मा के नाम से उन्हे जाना जाता है। 24 फरवरी 1948 को उनका जन्म हुआ था। राजनीति के अलावा जयललिता साउथ के फिल्मों में भी अपना लोहा मनवा चुकी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जब जयललिता का जन्म हुआ था तो उन्हें उनकी दादी का नाम कोमलावल्ली दिया था इसके बाद वह जयललिता के नाम से मशहूर हुई। फिल्मों में आने से पहले जयललिता ने चेन्नई में क्लासिकल म्यूजिक, वेस्टर्न क्लासिकल पियानों और कई तरह के डांस की शिक्षा भी हासिल की। अपने राजनीतिक करियर में वह 6 बार तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रह चुकी हैं। जयललिता को राजीनितक से पहले एक अभिनेत्री रही हैं।