ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 को शुरू हुए अभी तीसरा साल चल रहा है और इस प्लेटफॉर्म ने देश में अब तक एक बड़ा नाम हासिल कर लिया है। हर साल सबसे भरोसेमंद ब्रांड्स का विश्लेषण करने वाली वेबसाइट टीआरए ने वर्ष 2020 की सूची जारी की है जिसमें उन्होंने देश में मौजूद पूरे एक हजार ब्रांड्स का आकलन किया है। इन ब्रांड्स में एक श्रेणी ओटीटी की भी है जिसमें सबसे भरोसेमंद ओटीटी इस वेबसाइट ने जी5 को ही बताया।
दुनिया भर में कोरोना वायरस महामारी के फैल जाने के बाद जब देश में लॉकडाउन लागू हुआ तब मनोरंजन के सभी रास्ते लोगों के सामने बंद थे। उस समय ओटीटी ही एक मात्र साधन था जिस पर कुछ नई सामग्री देखकर लोग अपना मनोरंजन कर सकते थे। ऐसे समय में ओटीटी ने देश में अपने खूब पैर पसारे और बड़ी सफलताएं हासिल की। इसमें जी5 भी पीछे नहीं रहा। देश में लॉकडाउन लागू हुआ मार्च में और मार्च से अगस्त के बीच जी5 ने तेजी से विकास किया।
जानकारी के मुताबिक मार्च और अगस्त के बीच में जी5 एप्लीकेशन डाउनलोड करने की दर काफी तेजी से बढ़ी है और 86 फीसदी तक ज्यादा रजिस्ट्रेशन हुए। सबसे ज्यादा डाउनलोड किए जाने वाले एप्लीकेशंस में यह ओटीटी विश्वभर में जून के महीने में नौवें नंबर पर रहा। अब टीआरए की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक भरोसेमंद ओटीटी के मामले में इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सालों पुराने नेटफ्लिक्स और अमेजॉन प्राइम वीडियो को भी पछाड़ दिया है।
टीआरए की रिपोर्ट में सबसे भरोसेमंद ओटीटी की लिस्ट में जी5 को पहला नंबर मिला। इस सूची में अमेजॉन प्राइम वीडियो दूसरे और नेटफ्लिक्स तीसरे नंबर पर रहा। अगर देश में उपलब्ध श्रेणियों के ब्रांड्स के विश्लेषण की बात करें टीआरए ने जी5 को 108वें नंबर पर रखा है। 194वां नंबर अमेजॉन प्राइम वीडियो को और 353वां नंबर नेटफ्लिक्स को मिला है। प्राइम वीडियो और नेटफ्लिक्स भले ही विश्व स्तर पर बहुत बड़े ओटीटी हैं लेकिन भरोसे के मामले में देश में पिछड़ गए।
देश में जी5 की लोकप्रियता इसलिए भी ज्यादा है क्योंकि यह अपना ओरिजिनल कंटेंट देश की प्रमुख 12 भाषाओं अंग्रेजी, हिंदी, बंगाली, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, मराठी, भोजपुरी, गुजराती, पंजाबी और उड़िया में उपलब्ध कराता है। इस ओटीटी पर मौजूद ‘रंगबाज’, ‘अभय’ जैसी कुछ ओरिजिनल वेब सीरीज और कुछ ओरिजिनल फिल्मों ने खूब दर्शक बटोरे। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘नक्सलबाड़ी’ भी ओटीटी पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।