जिले में पहली बार गोठान गांव में हैप्पी सीडर मशीन से गेहॅू बुआई का किया जा रहा प्रदर्शन
कांकेर – जिले में कृषि अभियांत्रिकी विभाग कांकेर के मार्गदर्शन में गौठान ग्राम गढ़पिछवाड़ी में कृषक संत कुमार जैन, चमरू सलाम, राजेन्द्र सलाम और मिलन पटेल के खेत में कुल 05 एकड़ रकबा में हैप्पी सीडर मशीन से कतार में गेहॅू बुआई का प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन का निरीक्षण कृषि के उप संचालक एन.के. नागेश, सहायक कृषि अभियंता एच.एल. देवांगन अतिरिक्त प्रभार कृषि अभियंता बस्तर संभाग द्वारा किया गया।
कृषक चमरूराम सलाम ने बताया कि इसके पहले गेहूॅ बुआई हेतु खेत की तैयारी के लिए कल्टीवेटर एवं रोटावेटर चलाना होता था, जिसमें एक एकड़ में लगभग 25 सौ रूपये की लागत आता था एवं खेत में बचे पराली को जलाना पड़ता था, लेकिन जिले में पहली बार कृषि अभियांत्रिकी कांकेर द्वारा हैप्पी सीडर मशीन से गेहॅू बुआई का प्रदर्शन किया गया, जिसमें एक एकड़ रकबा में गेहूॅ बुआई मात्र 1.5 घण्टे में पूरा हुआ। सहायक कृषि अभियंता एच.एल. देवांगन ने बताया कि विभाग द्वारा एक नग हैप्पी सीडर मशीन कार्यालय को आबंटित किया गया है, जिसका जिले में पहली बार प्रदर्शन कृषकों के खेतों में किया जा रहा है। खेत की तैयारी लागत में लगभग 50 प्रतिशत की कमी आती है तथा इस विधि से गेहूॅ की बुआई किये जाने से खेत में नमी बनी रहती है एवं कम पानी में भी गेहूॅ का अच्छा उत्पादन प्राप्त होता है।