पत्थलगांव। जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा अंतर्गत कापू थाने में जोरदार कोरोना विस्फोट हुआ है। थाना प्रभारी सहित 16 पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। एक दिन पहले ही सभी की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। चौंकाने वाली बात यह है कि पुलिसकर्मियों के साथ ही उनके परिजन भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं।
थानेदार सहित डेढ़ दर्जन पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने के बावजूद थाना को अभी तक सील नहीं किया गया है और ना ही शिकायतकर्ताओं के लिए दूसरी कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, जबकि कापू थाना में प्रतिदिन शिकायतकर्ताओं की लाइन लगी ही रहती है।
प्रदेश में सरकार कोरोना की स्थिति को नियंत्रण में बता रही है, जबकि ना तो नए मरीजों की संख्या में किसी तरह की कमी आ रही है, ना ही मौतों का आंकड़ा कम होते दिख रहा है। इसके विपरीत प्रतिदिन एक औसत पर गौर किया जाए तो मरने वालों की तादाद दर्जनभर से ज्यादा ही है। शनिवार को ही 15 सौ से ज्यादा लोग संक्रमित पाए गए हैं, तो 21 लोगों की मौत हुई है।