एक तरफ लॉकडाउन ने देश की आर्थिक कमर तोड़ी तो दूसरी तरफ ये लॉकडाउन कई घरों की शादियां भी तोड़ने का काम कर रहा है। जी हां बिल्कुल ठीक पढ़ा आपने । लॉकडाउन ने पति पत्नी के बीच छिपे उस पहलू को सामने लाने का काम किया है जो शायद ही कभी हो पाता है।लॉकडाउन के कारण कई पति-पत्नी के बीच रिश्तों में दरारें आनी शुरु हो गई। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है। लेकिन ये सच है।
मनवा ना माने, फोन के बहाने, और फिर….
लॉकडाउन में सब बंद था। लोग घरों में रहकर खुद को कोरोना से बचा रहे थे। लेकिन इस दौरान वो छिपे मैरिड पति पत्नी सामने आ गए जिनके एक्स्ट्रा मैरिटियल अफेयर्स थे।छत्तीसगढ़ की बात करें तो यहां के जगदलपुर में अकेले 130 मामले सामने आए हैं। जहां लॉकडाउन के कारण शादीशुदा पति अपनी प्रेमिका से मिल नहीं पाया तो सोशल मीडिया को सबसे बड़ा सहारा बनाकर अपनी आंखों को आनंद देता रहा। यही हाल पत्नियों का भी था। शादी के बाद भी मन में उठे फौव्वारे को शांत करने के लिए गैर मर्द से खूब चैटिंग की। शुरुआती महीनों में तो सब ठीक था। लेकिन पति-पत्नियों के लगातार फोन में चिपके रहने के कारण दोनों के ही मन में शक का बीज पनप गया। इन मामलों में दंपतियों ने एक दूसरे के फोन की जासूसी करनी शुरु की तो फोन पर फेविक्विक बनकर चिपके रहने का मामला सामने आ गया।
कई परिवार टूटने की कगार पर
लॉकडाउन खत्म होने के बाद अर्थव्यवस्था पटरी पर आनी शुरु हुई । लेकिन घर की व्यवस्था डगमगा गई। एक्स्ट्रा मैरिटियल अफेयर्स ने पति पत्नी के रिश्तों में भूचाल ला दिया। जगदलपुर की यदि बात करें तो यहां 130 मामले महिला थाने में दर्ज हुए हैं। जिनमे से कई दंपति तलाक लेने पर उतारु हैं। पुलिस अधिकारी पद्मिनी ठाकुर की माने तो उनके थाने में लॉकडाउन में बेवफाई के केस काफी बढ़ गए हैं। जिसमे या तो पति ने या फिर पत्नी ने फोन पर एक्स्ट्रा दिलदार से बात करते अपने हमसफर को पक़ड़ा है।
दिल का भंवर करे पुकार
दिल है कि मानता नहीं…लॉकडाउन तो अनलॉक हो गया । लेकिन शादी के बाद भी नैन मटक्का करना दंपतियों के लिए जी का जंजाल बन गया। जो पति पत्नी एक दूसरे के बिना रह नहीं सकते थे। सच्चाई सामने आने के बाद थाने का सहारा लेकर अलग होना चाहते हैं। लेकिन हकीकत में ये सब कुछ शायद इस लॉकडाउन के कारण ही हुआ है। क्योंकि इससे पहले ना तो पति को पत्नी पर और न ही पत्नी को पति पर शक था। लेकिन प्रेमी-प्रेमिका की दूरी ने पति-पत्नी के विश्वास को भी लांघा और नतीजा ये हुआ कि पोल खुल गई। अब जब पोल खुल गई तो हमारे हिसाब तो एक दूसरे से माफी मांगकर दोबारा ऐसा नहीं करने की कसम खाकर दंपति को अपनी आगे की जिंदगी को सुखशांति से जीनी चाहिए। लेकिन यदि अभी भी दोनों के अंदर कहीं भविष्य में एक्स्ट्रा लड्डू खाने की ख्वाहिश बची है तो फिर आगे आने वाले खतरे के लिए तैयार रहना चाहिए।