ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहेगा। भारतीय टीम को 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल है। अब विराट ब्रिगेड की नजरें रविवार को सीरीज अपने नाम करने पर हैं। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.40 बजे से खेला जाएगा।
टेस्ट सीरीज से पहले टी20 सीरीज जीतने से भारतीय टीम का मनोबल बढेगा। केनबरा में तीसरा वनडे और पहला टी20 जीतने के बाद अब भारतीय टीम सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर लौटी है, जहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने पहले दो वनडे में हराकर सीरीज जीती थी।
पहले टी20 में रवींद्र जडेजा को सिर में चोट लगने के बाद ‘कन्कशन’ विकल्प के तौर पर आए युजवेंद्र चहल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिये। भारत को निचले क्रम पर जडेजा की आक्रामक बल्लेबाजी की कमी खलेगी, लेकिन इस प्रदर्शन के बाद टीम का आत्मविश्वास बुलंद है।
जडेजा ने 23 गेंद में नाबाद 44 रन बनाकर भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। कोहली हालांकि उम्मीद कर रहे होंगे कि शीर्ष 5 बल्लेबाज ही इतना अच्छा प्रदर्शन करें कि निचले क्रम तक पहुंचने की जरूरत ही नहीं पड़े।
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फिट नहीं है और भारतीय खेमा दुआ करेगा कि फॉर्म में चल रहे विरोधी कप्तान एरॉन फिंच भी पूरी तरह से फिट नहीं हों।