चिरमिरी। कोरिया जिले के चिरमिरी एसईसीएल कार्यालय में 38 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में एसईसीएल ने महाशक्ति ट्रांसपोर्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। बताया जा रहा है कि महाशक्ति ट्रांसपोर्ट के मालिक मनीष मिश्रा ने कूटरचना के तहत इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक एसईसीएल चिरमिरी ने छात्र-छात्राओं के परिवहन को सुविधाजनक बनाने के लिए तीन बसों को किराए पर लिया। इसकी जिम्मेदारी महाशक्ति ट्रांसपोर्ट को दी गई। वही महाशक्ति ट्रांसपोर्ट के मालिक मनीष मिश्रा ने मौके का नाजायज फायदा उठाते हुए फर्जी बिलो के माध्यम से 38 लाख 9 हजार 471 रुपये एसईसीएल से वसूल कर लिया।
आॅडिट के दौरान इस मामले का खुलासा हुआ। प्राथमिक स्तर पर जांच में सामने आया कि महाशक्ति ट्रांसपोर्ट के मालिक ने कूटरचना करते हुए कंपनी के साथ आर्थिक मामले में धोखाधड़ी की है। अब पुलिस में शिकायत के बाद जांच शुरू हो गई है। वहीं एसईसीएल बिलासपुर की विजिलेंस टीम भी मामले की जांच कर रही है।
https://youtu.be/-wyzaaJ6F_s