जबलपुर। दो तस्करों को पाटन पुलिस ने रविवार को टोल नाके के पास से दबोचा। तलाशी में दोनों के पास से दो किलो 800 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया। दोनों पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं और डोडा चूरा का खुद ही सेवन करते थे। दोनों का दावा है कि इसका सेवन करने से नींद और थकान नहीं आती है। मंदसौर के तस्कर से तार जुड़ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार कार सवार दोनों आरोपियों के बारे में मुखबिर से पुलिस को पहले ही खबर मिल चुकी थी। पुलिस टीम ने पाटन टोल नाका के पास कार सीजी 04 एचडी 1080 को रोका। तेंदूखेड़ा दमोह की ओर से कार जबलपुर की ओर जा रही थी। कार में साहनी टेंट हाउस मुख्य रोड गोरखपुर निवासी हरमिंदर संह और पंचशील नगर ग्वारीघाट तरलोचन सिंह सवार थे। कार की पिछली सीट पर बैग में डोडा चूरा रखा मिला। पुलिस ने डोडा चूरा सहित कार जब्त कर लिया।
एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज
टीआई पाटन आसिफ इकबाल ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया गया है। दोनों पेशे से ट्रक ड्राइवर हैं। यह कई वर्षों से डोडा चूरा का सेवन खुद करते हैं। दोनों ने पूछताछ में बताया कि इसका सेवन करने से उन्हें थकान या नींद नहीं आती है। डोडा कहां से प्राप्त किया, इसके बारे में पूछताछ जारी है। सूत्रों की मानें तो मंदसौर के तस्कर से दोनों ने दमोह में 35 हजार रुपए में डोडा चूरा खरीदा था।