नई दिल्ली। सांपों में हमेशा से ही इंसानों की दिलचस्पी रही है। सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक विशालकाय एनाकोंडा का वीडियो लाखों बार देखा गया। सोशल मीडिया पर एनाकोंडा का यह वीडियो वायरल होते देर न लगी। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे पानी की ओर से तेजी से आए एक एनाकोंडा किनारे पर जाल बिछाकर रखे एक ड्रम में फंस गया और उससे निकलने के लिए घंटों छटपटाता रहा।
इसमें एक कीचड़ भरी झील के किनारे लगे बांसों में एक विशालकाय सांप को एक नीले रंग के ड्रम में फंसा था। वह ड्रम से बाहर निकलने को छटपटा रहा था, लेकिन कोई भी उसके पास जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था। लेकिन जिसने भी ट्विटर पर शेयर इस वीडियो को देखा, उसकी आंखें खुली की खुली रह गईं। इसमें एनाकोंडा की लंबाई 50 फीट से ज्यादा बताई जा रही है। वीडियो शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा था – चूजा पकड़ने गए थे और पूरा पोल्ट्री फॉर्म हाथ लग गया। वास्तव में यह वीडियो दो साल पुराना है और ट्विटर पर इसे 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
https://twitter.com/AMAZlNGSCIENCE/status/1329648481577824257?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1329648481577824257%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Findia%2Fgiant-snake-of-50-feet-stuck-in-big-drum-eyes-opened-wide-see-video-2328279