नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया को बेशक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज में 2-1 से हरा दिया, लेकिन इस टीम ने क्या खूब वापसी की। तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले दो मैच जीतकर भारतीय टीम ने वनडे सीरीज की हार का बदला ले लिया और टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया। विराट की कप्तानी में पहली बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसकी धरती पर टी20 सीरीज में हराया। हालांकि इस सीरीज का आखिरी मुकाबला रविवार को खेला जाएगा, लेकिन उस मैच का परिणाम जो भी हो कप को भारतीय टीम ही उठाएगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में मिली जीत बेहद खास रही और उन्होंने इतिहास रच दिया। विराट कोहली अब पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं जिन्होंने SENA देश यानी साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उनके ही देश में जीत हासिल की है। विराट से पहले अन्य किसी भी भारतीय कप्तान ने ये उपलब्धि हासिल नहीं की थी और वो इस कामयाबी को हासिल करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
पिछले 7 टी20 सीरीज में टीम इंडिया का प्रदर्शन-
-जीत विरुद्ध वेस्टइंडीज (3-0)
-ड्रॉ विरुद्ध साउथ अफ्रीका (1-1)
-जीत विरुद्ध बांग्लादेश (2-1)
-जीत विरुद्ध वेस्टइंडीज (2-1)
-जीत विरुद्ध श्रीलंका (2-0)
-जीत विरुद्ध न्यूजीलैंड (5-0)
-जीत विरुद्ध ऑस्ट्रेलिया (2-0)* इस सीरीज का एक मैच खेला जाना बाकी है।
आपको बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बनाए और इसके जवाब में टीम इंडिया ने 19.4 ओवर में 4 विकेट पर 195 रन बनाकर मैच 6 विकेट से जीत लिया।