गरियाबंद वन विभाग की टीम ने पेंगोलिन की तस्करी करते तीन आरोपियों को पकड़ा हैं। ये सभी उदंती-सीतानदी टाइगर रिजर्व में पेंगोलिन को बेचने की कोशिश कर रहे थे।मैनपुर – उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व के बफर जोन एरिया कुल्हाडीघाट वन परिक्षेत्र से काफी दुर्लभ प्रजाति के वन्य जीव पेंगोलिन की तस्करी करते तीन आरोपियों को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा है । मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन लोगों के पास जिंदा पेंगोलिन है जिसे वो बेचने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके बाद आरोपियों को टीम बनाकर भैंसमुड़ी के जंगल के पास से पकड़ा गया।
तीनो आरोपियों को पूछताछ के लिए परिक्षेत्र कार्यालय कुल्हाड़ीघाट वन परिसर मैनपुर में लाया गया। जहां इन पर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।आपको बता दें कि अंधविश्वास के काऱण पेंगोलिन की तस्करी की जाती है। कुछ लोगों का मानना है कि जादू टोने और शरीर के रोगों को दूर करने के लिए पेंगोंलिन की खाल जरूरी है। लेकिन ये एक मिथक है। पेंगोलिन जंगल में रहने वाला निशाचर जीव है जिसका भोजन दीमक है। और ये अपने खाल का इस्तेमाल खुद के बचाव के लिए करता है। ग्रैंड न्यूज अपने दर्शकों से अपील करता है कि वन्यजीवों की तस्करी करने वालों का साथ ना दें। क्योंकि इनसे ही जंगल की अस्मिता बची रहेगी।