रायपुर। दिवाली के बाद से छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। एकबारगी एक्टिव मरीजों में आई कमी ने फिर से उछाल मारा है। आलम यह है कि प्रदेश में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 2.46 लाख पहुंच चुका है। महज दो दिनों के बाद यह आंकड़ा 2.5 लाख के पार हो जाएगा। वहीं कोरोना की वजह से अब तक 2989 लोगों की मौत हो चुकी है। जिस तरह के हालात है, उसे देखते हुए इंकार नहीं किया जा सकता कि दो दिनों में यह आंकड़ा 3 हजार के पार होगा।
सिर्फ राजधानी रायपुर के आंकड़ों पर नजर डाला जाए तो 671 मौतों के साथ कुल संक्रमितों की तादाद 47 हजार के पार हो चुकी है। दुर्ग में आंकड़ा 20 हजार के करीब है, बिलासपुर में 15 हजार से ज्यादा, राजनांदगांव में 16 हजार से ज्यादा तो रायगढ़ में 18 हजार से ज्यादा लोग संक्रमण की गिरफ्त में आ चुके हैं।
प्रदेश में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या पर गौर किया जाए तो रविवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक यह संख्या 20 हजार से अधिक है। भले ही सरकार इसे नियंत्रित मान रही है, लेकिन वास्तविकता यह है कि प्रदेश में स्थिति पड़ोसी राज्यों की तुलना में कहीं ज्यादा भयावह हैं। प्रतिदिन नए मरीजों की संख्या और स्वस्थ होने वालों की संख्या में लगातार अंतर बढ़ रहा है। ऐसे में एक्टिव मरीजों की संख्या में इजाफे से इंकार नहीं किया जा सकता।