- महिला की घर में मिली लाश, हत्या या आत्महत्या संदेहास्पद
- ससुराल वालों पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है
- दो साल पहले हुई थी शादी, दहेज़ को लेकर होता था विवाद
- महिला के ससुर ने थाना में दी थी जानकारी
बेमेतरा। जिले में महिला की संदिघ्ध अवस्था में लाश मिली है। महिला के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या क आरोप लगाया है। घर वालों का कहना है कि महिला को उसके ससुराल वाले दहेज़ के लिए प्रताड़ित करते थे। वही महिला के ससुराल वाले उसके परिजनों को तबियत ख़राब होने की जानकारी दी, जब वे पहुंचे तो उसकी मौत हो चुकी थी। जिसके बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। हत्या की आशंका के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दो साल पहले हुई थी शादी, दहेज़ प्रताड़ना का आरोप
2 साल पहले ग्राम खेलट्करी जिला कबीरधाम की 20 वर्षीय युवती रितु साह की शादी बेमेतरा जिले के दाढ़ी थाना क्षेत्र के ग्राम बंधी निवासी नूनकरण साहू से हुआ था. मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही युवक और उनके परिजन उनकी बेटी के साथ मारपीट करते थे.
परिजोनों को दी तबियत खराब की जानकारी, पहले हो चुकी थी मौत
बीते दिनों मृतक के परिजनों को फोन कर बताया कि उनकी लड़की की तबीयत बहुत खराब है. जब वे ग्राम बंदी पहुंचे तो उनकी बेटी की मौत हो चुकी थी. वहीं मृतक के ससुराल वाले उसे फांसी लगाकर आत्महत्या करना बता रहे हैं.
पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार, ससुर ने थाना में दी थी जानकारी
इस मामले में एडिशनल एसपी विमल बैस ने कहा कि मृतका के ससुर द्वारा थाने में सूचना दी थी. सूचना के आधार पर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद इसमें आगे की कार्रवाई की जाएगी.