रांची के बाजारों में इन दिनों धोनी ब्रांड सब्जी की धूम मच गयी है। मटर टमाटर के बाद अब सब्जी मार्किट में महेंद्र सिंह धोनी के खेत की आर्गेनिक गोभी की भरी डिमांड हैं। बगैर केमिकल वाली इस गोभी को खरीदने के लिए खरीददार काफी नज़र आते हैं। बताया जा रहा है की वे अपने खेत में खुद जाकर फसलों की देख रेख करते है।
पूर्व क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के इजा फार्म हाउस में इन दिनों गोभी की खेती परवान पर है. करीब 3 एकड़ से ज्यादा में की गई गोभी रांची के बाजारों में भेजी जा रही है, जहां इसकी बड़ी डिमांड है. पूरी तरह बर्मी कंपोस्ट और गोबर के खाद से तैयार इस ऑर्गेनिक गोभी को बाजार में खरीदार हाथों-हाथ ले रहे हैं.
रांची के बाजारों में खरीदारों को जैसे ही पता चलता है कि यह गोभी धोनी के फार्म हाउस से पहुंची है, इसे खरीदने की होड़ मच जाती है. 20 से ₹25 प्रति किलो बाजार में बिकने वाली इस गोभी का स्वाद दूसरी गोभी की तुलना में अलग है, क्योंकि इसमें केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है. धोनी के फार्म हाउस में उपजी गोभी का वजन आधे किलो से लेकर 1 किलो के बीच है. गोभी की खेती की जिम्मेदारी संभालने वाले किसान निर्मल यादव बताते हैं कि गोभी को काफी संभाल कर रखना पड़ता है, क्योंकि यह पूरी तरह ऑर्गेनिक है. लिहाजा बाजार में धोनी भैया के नाम से ही पूरी गोभी हाथों हाथ बिक जाती है. निर्मल ने बताया कि इस गोभी के पत्ते भी साग के रूप में खाने में मजेदार हैं. क्योंकि यह पूरी तरह बर्मी कंपोस्ट और गोबर के खाद से पैदा की गई है.
खेती-किसानी के प्रति रुचि रखने वाले महेंद्र सिंह धोनी फसल की देखभाल के प्रति भी गंभीर रहते हैं. कई बार खेत में किसानों से इस बारे में जानकारी लेते धोनी की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होती रही हैं.