कोरोना वायरस की महामारी के खिलाफ चल रही पूरी दुनिया की जंग अब निर्णायक मोड़ पर पहुंचती नजर आ रही है। कई वैक्सीन अच्छे रिजल्ट के साथ उपयोग के लिए तैयार हैं तो कुछ का अभी ट्रायल ही चल रहा है। भारत में भी कोरोना वैक्सीन को लेकर जल्द खुशखबरी मिलने की बात सरकार की तरफ से कही गई है। इस बीच एक ऐसी वैक्सीन का दावा किया गया है जो 24 घंटे में कोरोना को रोक सकती है।
इस दवा का नाम मोल्नूपीराविर है। एक स्टडी में दावा किया गया है कि ये दवा कोरोना वायरस के संक्रमण को 24 घंटे में रोक सकती है। दावे के बाद इस पर मंथन शुरू हो गया है। भारत सरकार का वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद यानी सीएसआईआर अब इसके ह्यूमन ट्रायल पर विचार कर रहा है। इसके लिए सीएसआईआर के रणनीतिक समूह की मीटिंग में अगले हफ्ते होगी जिसमें ह्यूमन ट्रायल को लेकर चर्चा की जाएगी।
क्या है ये दवा
जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स की एक स्टडी प्रकाशित हुई है। इस स्टडी में एक ऐसी नई एंटी-वायरल दवा का दावा किया गया है जो कोरोना वायरस को खत्म करती है और 24 घंटे के अंदर इसके संक्रमण को रोक सकती है। रिसर्चर्स ने ये भी दावा किया है कि कोरोना पर रोक लगाने वाली ये पहली ओरल एंटी-वायरल दवा है। इसका मतलब ये दवा आम दवा की तरह सीधे मुंह से खाई जा सकेगी।
मोल्नूपीराविर दवा फर्मास्यूटिकल फर्म मर्क और रिजबैक मिलकर बना रहे हैं। दावा किया गया है कि इस दवा को खाने से मरीज की सेहत में जल्दी सुधार हो सकेगा और मरीज की हालत गंभीर स्थिति में नहीं पहुंचेगी।
ह्यूमन ट्रायल पर मंथन
भारत में भी इस दवा को लेकर उत्साह नजर आ रहा है. सीएसआईआर के डायरेक्टर डॉक्टर शेखर मांडे ने अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से बताया है कि ये बहुत ही अच्छी खबर है। डॉक्टर मांडे ने कहा कि यह दवा मुख्य रूप से कोशिकाओं में आरएनए का एक अवरोधक है और यह वायरस को फैलने नहीं देता है। उन्होंने कहा कि कुछ और भी ऐसी दवाएं हैं जिनसे ये फायदे पहुंचते हैं लेकिन ये अच्छी बात है कि इस दवा से जानवरों में संक्रमण नहीं फैला है। इस रिजल्ट को देखकर वैज्ञानिक काफी आशान्वित हैं. अब भारत में भी इसके ह्यूमन ट्रायल को लेकर अगले हफ्ते मंथन होने वाला है.