दुर्ग। दुर्ग एवं रायपुर क्षेत्र में महिलाओं से मोबाइल, सोने की चैन छिनने वाला कुख्यात सीरियल लुटेरा गिरफ्तार। 50 से अधिक घटनाओं को दे चुका है अंजाम। आरोपी को पकड़ने विशेष टीम गठित की गई थी। 25 नग मोबाइल, 6 सोने की चैन, 3 एक्टिवा के साथ लगभग 750000 का मशरुका बरामद किया गया है।
सुनसान इलाके में अकेली महिलाओं को ही बनाता था अपना शिकार। पूर्व में जेल में ही रह चुका है निरुद्ध, आदतन आरोपी है। सभी घटनाएं अकेले ही घटित किया था। पकड़े जाने के डर से लूटे गए मोबाइल का उपयोग स्वयं नहीं करता था। आरोपी का कोई ठौर ठिकाना भी नहीं था।
लूटने के उपरांत दुर्ग के मोबाइल रायपुर में बेचता था। रायपुर से चोरी कर वाहन में दुर्ग का फर्जी पासिंग नंबर लिखकर दूसरे थाना क्षेत्र में लावारिश छोड़ देता था। आरोपी अपने पास में हर समय लाल मिर्च पाउडर और चाकू रखता था। सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी अन्वेषण से मिला अहम सुराग।
दिनांक 4/11/2020 को प्रातः 11:00 बजे लगभग सेक्टर 10 के आसपास कुमारी आरुषि पांडे अपनी स्कूटी क्रमांक सीजी 07/ बीसी 0717 से निकली थी. अज्ञात व्यक्ति द्वारा सुनसान इलाके में प्रार्थीया पर चाकू से प्राणघातक हमला कर रेडमी नोट प्रो का मोबाइल छीनकर फरार हो गया. प्रार्थिया को नाक मुंह हाथ पेट एवं सीने में चोट पहुंचाया. दिनदहाड़े हुई महिला संबंधी घटित मुक्त अपराध एवं पूर्व में हुए जिले में इस प्रकार की मोबाइल छीनने एवं चेन स्नेचिंग की घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए विवेकानंद सिन्हा, पुलिस महा निरीक्षक, दुर्ग रेंज दुर्ग द्वारा अज्ञात आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तार किए जाने हेतु निर्देशित किए गए। जीके बाद विशेष टीम का गठन किया गया।
गठित की गई टीम द्वारा पूर्व में दुर्ग सहित आसपास के जिलों में महिलाओं के साथ इस प्रकार की घटित घटनाओं की जानकारी प्राप्त की गई। पूर्व में ऐसे प्रकरणों में चालान किए गए आरोपियों की पतासाजी कर उनसे पूछताछ कर लगातार निगाह में रखा गया। सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया गया वह तकनीकी आधार पर लूटे गए मोबाइल के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। एकत्र की गई जानकारी एवं तरीका वारदात के आधार पर या ज्ञात हुआ की घटनाएं एक ही आरोपी द्वारा गठित की जा रही है, जिसके आधार पर संदेही अभिषेक एम. जोशी को पकड़कर पूछताछ किया गया, जो प्रारंभ में तो पुलिस को लगातार गुमराह करता रहा किंतु तकनीकी आधार पर सख्ती से पूछताछ करने पर उसके द्वारा रायपुर एवं दुर्ग के लगभग 50 वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया।
ऐसे देता था वारदात को अंजाम –
आरोपी ने पूछताछ पर बताया कि उसके द्वारा शहर में पॉश कालोनियों मैं प्रातः एवं संध्या को टहलने वाली महिलाओं/ लड़कियों को ही अकेले पाकर मोबाइल या सोने की चैन स्नैचिंग किया जा रहा था।
पीने एवं कपड़ा खरीदने के शौक पूरा करने में करता था लूट की रकम का उपयोग। आरोपी का स्थाई ठिकाना नहीं था। रायपुर दुर्ग में होटल बदल बदल कर रहता था। आरोपी अभिषेक एम.जोशी से पूछताछ की जा रही है और प्रकरणों का खुलासा होने की संभावना है।