रायपुर। राजधानी रायपुर में भारत बंद का व्यापक असर सुबह से ही नजर आ रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में भारत बंद को समर्थन दिया है और उन्होंने किसानों की मांगों को पूरा नहीं किए जाने पर केंद्र सरकार के खिलाफ कड़ा ऐतराज जताया है।
राजधानी रायपुर में आमतौर पर सुबह से ही नुक्कड़ों पर, चाय की गुमटियों में भीड़ जुटने लगती थी, लेकिन इस बंद को प्रदेश सरकार का व्यापक समर्थन मिल रहा है, जिसकी वजह से राजधानी में आज सन्नाटा पसरा हुआ है।
आपात सेवाओं में शामिल पेट्रोल पंप को भी बंद करा दिया गया है। शहर के भीतर संचालित लगभग पेट्रोल पंप में प्रवेश द्वार पर ही लंबी रस्सी खींच दी गई है, जबकि पेट्रोल पंप के कर्मचारियों की मौजूदगी बनी हुई है।