थानखम्हरिया। विवाह कार्यक्रम के दौरान चुलमाटी रस्म में धुमाल को लेकर उपजे विवाद के बाद दो युवकों ने सात दिसंबर को दोपहर दो बजे एक युवक को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल की गंभीर अवस्था देख आरोपित ही उसे इलाज के लिए कवर्धा ले गए, जहां से पीड़ित भागकर घर आ गया।
इसके बाद स्वजनों ने शासकीय चिकित्सालय में उसका प्राथमिक उपचार कराया। बाद में स्थिति की गंभीरता को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने भागवत सिन्हा की रिपोर्ट पर आरोपित मो. शैफ शेख निवासी वार्ड 11 तथा रुपेश नेताम वार्ड 14 को गिरफ्तार कर लिया है। आठ दिसंबर को आरोपितों द्वारा गौरव पथ में छिपाए खून से सने स्वेटर व वारदात में प्रयुक्त चाकू को पुलिस ने बरामद कर न्यायालय में पेश किया जहां 22 दिसंबर तक रिमांड में जेल भेज दिया गया। दिनदह़ड़े हुई चाकूबाजी की इस वारदात से नागरिक सकते में हैं।
नगर व आसपास क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है जिसका बड़ा कारण नशाखोरी को बताया जा रहा है। युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। कोरोना काल में आर्थिक व मानसिक परेशानी झेल रहे अनेक लोग संयम खोकर बुरा आचरण कर रहे हैं तथा अपराधों को अंजाम दे रहे हैं। सोशल मीडिया का भी दुरूपयोग हो रहा है। नशे की जद में लोग तरह-तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पिछले दिनों ग्राम टिपनी में माता-पिता के भोजन में नशीली दवा मिलाकर दुष्कर्म करने, नशे में विद्युत कार्यालय के कनिष्ठ अभियंता को मारकर घायल कर देने की घटनाएं नशाखोरी की पुष्टि कर रहे हैं। अवसादवश फांसी लगा लेने की भी कुछ घटनाएं भी क्षेत्र में घट चुकी हैं। शराब दुकान के आसपास वाद-विवाद, मारपीट की घटनाएं भी आम हो गई है। समय रहते पुलिस द्वारा अवांछित तत्वों के विरूद्घ ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो अपराध का ग्राफ सिमटने वाला नहीं है।