नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी ने दुनिया भर में अब तक 15 लाख लोगों को मौत हो चुकी है। वहीं अबतक इस जानलेवा वायरस से पूरे विश्व में 6,79,38,995 लोग संक्रमित हो चुके हैं। कई देश कोरोना की वैक्सीन लगा रहे हैं और इसी के साथ इस वायरस के खात्मे की उल्टी गिनती भी शुरू हो गई है। भारत में तो फाइजर और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने सरकार से उनकी कोरोना वायरस वैक्सीन के आपातकालीन इस्तेमाल की इजाजत मांगी है। इस बीस इस वैक्सीन को कैसे इस्तेमाल करना है, इसे लेकर भी सरकार के प्लान सामने आ रहे हैं।
अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक एक बार में सिर्फ 100 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रत्येक व्यक्ति के वैक्सीनेशन में 30 मिनट का समय लगेगा। इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि कोविन ऐप के जरिये ही टीकाकरण के सत्रों और टीकाकरण के केंद्र की जानकारी मिलेगी।
टीकाकरण के केंद्र पर होगे 3 कमरे, तीनों का होगा इस तरह प्रयोग सूत्रों के मुताबिक कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण की योजना बनाने के चरण में सरकार इस बात का ध्यान रखेगी कि वैक्सीनेशन सेंटर पर तीन अलग-अलग कमरे हों। एक कमरे में उन 100 लोगों को उचित दूरी पर बैठया जाएगा। फिर दूसरे कमरे में एक-एक कर टीका लगाया जाएगा। फिर तीसरे कमरे में उन्हें 30 मिनट के लिए रखा जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि इन 30 मिनट में उन लोगों के शरीर में वैक्सीन के प्रभाव को देखा जाएगा।
फिलाडेल्फिया चिल्ड्रन हॉस्पिटल के वैक्सीन वैज्ञानिक डॉ. पॉल ऑफिट के मुताबिक, टीका लगने के बाद के लक्षण आने का मतलब है कि टीका असर कर रहा है जैसी उम्मीद की गई थी।