बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत शुरू से ही किसान आंदोलन का विरोध करती रही हैं. उन्होंने इस बारे में कई ट्वीट भी किए जिसके चलते उनकी कई अन्य सेलेब्स के साथ जुबानी भिडंत भी हुई. हालांकि किसान आंदोलन अपनी धारा में आगे बढ़ता रहा और अब 8 दिसंबर को किसानों ने भारत बंद का आवाह्न किया है.
कंगना ने शेयर किया ये वीडियो
कंगना रनौत ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव का एक वीडियो रीट्वीट करते हुए शायराना अंदाज में लिखा, “आओ भारत को बंद कर देते हैं, यूं तो तूफानों की कमी नहीं इस नाव को, मगर लाओ कुल्हाड़ी, कुछ छेद भी कर देते हैं, रह रह के रोज मरती है हर उम्मीद यहां, देशभक्तों से कहो अपने लिए देश का एक टुकड़ा अब तुम भी मांग लो, आ जाओ सड़क पर और तुम भी धरना दो, चलो आज यह किस्सा ही खत्म करते हैं.”
Nice perspective from @sadhguruJV on protests. pic.twitter.com/GaAigwHhdt
— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) December 7, 2020
कंगना ने सदगुरु का जो वीडियो रीट्वीट किया है उसमें वह बता रहे हैं कि किस तरह आज हर बात पर लोग भारत बंद की बात करने लगते हैं. वीडियो में वह बता रहे हैं कि किस तरह बंद गांधीजी के जमाने में एक कमाल का हथियार था अंग्रेजों से लड़ने के लिए लेकिन आज इससे आप दूसरों की जिंदगी को बदतर बना देते हैं.