श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर खुद को नजरबंद किए जाने का आरोप लगाया है. महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को ट्वीट कर अपने घर का वीडियो शेयर किया और आरोप लगाया कि उन्हें अपने घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है, क्योंकि वह बडगाम जाना चाहती थीं.
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट कर कही ये बात
महबूवा मुफ्ती ने ट्वीट कर कहा, ‘भारत सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों पर बिना कोई सवाल पूछे जुल्म जारी रखना चाहती है.’ उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘किसी भी प्रकार के विरोध पर रोक लगाने के लिए गैरकानूनी हिरासत भारत सरकार का पसंदीदा तरीका बन गया है. मुझे एक बार फिर से हिरासत में लिया गया है, क्योंकि मैं बडगाम का दौरा करना चाहती थी, जहां सैकड़ों परिवारों को उनके घरों से निकाला गया है.’