मुंबई। पिछले सत्र में रिकॉर्ड स्तर पर बंद होने के बाद आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी मंगलवार को भी शेयर बाजार में बढ़त जारी है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 52.69 अंक (0.12 फीसदी) ऊपर 45479.66 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी की शुरुआत 18.70 अंकों की तेजी (0.14 फीसदी) के साथ 13374.50 के स्तर पर हुई थी। यह सेंसेक्स-निफ्टी का उच्च स्तर है। मालूम हो कि कोविड-19 वैक्सीन से जुड़ी खबरों तथा अमेरिका में एक और प्रोत्साहन पैकेज से जुड़े घटनाक्रमों से इस सप्ताह शेयर बाजारों की दिशा तय होगी। विश्लेषकों ने यह राय जताते हुए कहा कि निवेशकों की निगाह कोरोना वायरस से जुड़ी खबरों के साथ वैश्विक घटनाक्रमों पर भी रहेगी।
बीते सप्ताह 929.83 अंक चढ़ा सेंसेक्स
बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 929.83 अंक या 2.10 फीसदी चढ़ा। वहीं निफ्टी में 289.60 अंक या 2.23 फीसदी का उछाल आया। मालूम हो कि सूचकांक ने वर्ष 2020 में हुए पूरे नुकसान की भरपाई कर ली है। यह एक जनवरी 2020 को 41,306.02 पर बंद हुआ था। हालांकि विश्लेषकों के अनुसार, आगे बाजार में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। इसलिए निवेशकों को सावधानी बरतनी चाहिए।
दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज शुरुआती कारोबार के दौरान अल्ट्राटेक सीमेंट, गेल, ओएनजीसी, यूपीएल और एनटीपीसी के शेयर तेजी के साथ खुले। वहीं सन फार्मा, एक्सिस बैंक, टाइटन, ग्रासिम और बजाज ऑटो के शेयर लाल निशान पर खुले।
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज फाइनेंस सर्विसेज, प्राइवेट बैंक और बैंक के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें और रियल्टी आईटी, एफएमसीजी, ऑटो, फार्मा, पीएसयू बैंक, मेटल और मीडिया शामिल हैं।
प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 158.57 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के बाद 45585.54 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 72.90 अंक यानी 0.55 फीसदी ऊपर 13428.70 के स्तर पर था।
पिछले कारोबारी दिन मामूली तेजी के साथ खुला था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था। सेंसेक्स 36.30 अंक (0.08 फीसदी) ऊपर 45115.85 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी की शुरुआत 10.30 अंकों की तेजी (0.08 फीसदी) के साथ 13268.80 के स्तर पर हुई थी।
सोमवार को बढ़त पर बंद हुआ था बाजार
सोमवार को भी शेयर बाजार में तेजी का सिलसिला जारी रहा। सेंसेक्स 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 347.42 अंक ऊपर 45426.97 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 0.73 फीसदी (97.20 अंक) की तेजी के साथ 13355.75 के स्तर पर बंद हुआ था।