बिलासपुर । छत्तीसगढ़ के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बिल्हा तहसीलदार सत्यपाल राय को निलंबित कर दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने बिलासपुर में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान दी। उन्होंने बताया कि कल शाम को मीडिया के जरिए उन्हें खबर मिली थी कि 26 एकड़ सरकारी जमीन को बिल्हा तहसीलदार ने कुछ व्यापारी और अन्य लोगों के नाम कर दिया है ।इस जमीन का नामांतरण करके मुआवजा भी ले लिया गया है। जिस जमीन की अफरा-तफरी की गई है , उस पर से नेशनल हाईवे गुजरता है ।जिसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार की जानकारी मिलने के बाद मंत्री ने यह कार्यवाही की है।
एक सवाल के जवाब में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि 26 एकड़ सरकारी जमीन की अफरातफरी के मामले में उन्होंने कल शाम ही एसडीएम ,तहसीलदार और बिलासपुर कलेक्टर से चर्चा की। पहली नजर में पाया गया कि बिल्हा तहसीलदार ने अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर जाकर जमीन का न केवल नामांतरण- हस्तांतरण किया है, बल्कि उसने करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार भी किया है। मामले मैं इस मामले में जांच का आदेश जिला कलेक्टर ने दिया है ।
जांच पूरी होते ही जल्द ही इस मामले का सच सामने आ जाएगा। जयसिंह अग्रवाल ने यह भी बताया कि बिलासपुर जिले में इस तरह का मामला एक नजीर के रूप में सामने आया है। इस नजीर को देखते हुए प्रदेश स्तर पर कार्यवाही की जाएगी ।हो सकता है अन्य स्थानों पर भी इस तरह की गड़बड़ी की गई हो ।अब सरकारी जमीन पर नजर रखी जाएगी और ऐसे मामले में जो भी जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा।
विभाग द्वारा सरकारी जमीन पर नजर रखी जा रही है. ऐसे मामले में जो भी जिम्मेदार होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने आगे कहा हमारी सरकार जमीन के मामले में गंभीर है. किसी भी प्रकार की अनियमित्ता पाए जाने पर उसकी जांच और जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई भी की जा रही है.