अमृतसर। शहर में मंगलवार देर रात पुलिस से मुठभेड़ में एक अंतरराज्यीय बदमाश मारा गया। बताया जा रहा है कि बदमाश ने पुलिस पर कार चढ़ाने की कोशिश की थी। फिर गोलियां भी चलाईं थी। इस दौरान जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने बदमाश को अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा पुलिस से पंजाब पुलिस को बदमाश इंद्रजीत सिंह के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद अमृतसर पुलिस कमिश्नरेट और अमृतसर देहात पुलिस के अफसरों ने वाहन चोर को पकड़ने के लिए टीम बनाई। पुलिस ने मानां वाला टोल प्लाजा के पास फॉर्च्यूनर गाड़ी को रुकवाने की कोशिश की तो बदमाश ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। फिर गाड़ी से फायरिंग भी करने लगा।
इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। इसके तुरंत पुलिसकर्मियों ने उसे एक अस्पताल में दाखिल कराया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा चुकी है। इसका रिकॉर्ड खंगालने के साथ वाहन चोर गिरोह के बारे में भी जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।