रायपुर- विद्यामितान संघ पिछले 40 दिनों से प्रदर्शनरत है । बीते दिनों शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे युवाओं को शिक्षा मंत्री के आदेश पर जबरदस्ती पुलिस प्रशासन ने लाठी चार्ज किया । यह दुर्भाग्यपूर्ण पूर्ण है।बूढ़ातालाब धरना स्थल से विद्यामितान शिक्षकों के नियमितीकरण और स्कूल शिक्षा मंत्री के इस्तीफे की माँग को लेकर स्कूल शिक्षा मंत्री आवास के लिए निकले आप यूथ के युवाओं को पुलिस ने श्याम टाकीज के सामने ही रोक लिया आप यूथ विंग के प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर ने कहा कि जिस प्रकार से युवाओं के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया गया इससे पता चलता है प्रदेश सरकार युवा विरोधी सरकार है युवाओं पर लाठी चलवाने वाले शिक्षा मंत्री को सरकार को इस्तीफा लेना चाहिये, अपनी माँगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे विद्यामितान संघ के युवा लगातार प्रदर्शन कर रहे है, पूर्व में भाजपा सरकार के समय से ही नियमितीकरण की मांग को लेकर युवा लड़ाई लड़ रहे है, उस समय कांग्रेस ने विपक्ष में रहकर उनकी माँगो को समर्थन दिया था और विधानसभा चुनाव में अपने घोषणा पत्र में शामिल किया था पर सरकार बनने के 2 साल बाद भी विद्यामितान शिक्षकों के नियमितीकरण की मांग को लेकर सरकार गंभीर नही है, जिस प्रकार से पुलिस ने युवाओं पर लाठी बरसाया यह दुःखद है। सरकार को लाठी चलाने का आदेश देने वाले अधिकारियों को तत्काल बर्खास्त कर युवाओं को न्याय देने के साथ युवाओं की माँग पूरी करनी चाहिए । कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी, प्रदेश सचिव उत्त्तम जयसवाल, प्रदेश संगठन मंत्री सूरज उपाध्याय, प्रदेश प्रवक्ता देवलाल नरेटी, यूथ विंग प्रदेश अध्यक्ष तेजेन्द्र तोड़ेकर, उपाध्यक्ष लक्ष्मण सेन, डागेश्वर भारती, प्रदेश सचिव गजानंद लहरे, जिला युवा अध्यक्ष संन्नी छाबड़ा जिला महिला अध्यक्ष कलावती मार्को, प्रियंका मिश्रा, मुकेश देवांगन, रायपुर जिला मीडिया प्रभारी अजीम खान, हेमंत टंडन, संतोष दुबे, चंद्रशेखर लहरे, प्रकाश चक्रधारी, बलवंत सिंह, वीरेंद्र पवार, संदीप नापित, भरत देवांगन, पवन सक्सेना, एम एम हैदरी, डी के मखीजा, विभा सेउतकर, रूपा सिंह, शिव पोटाई उपस्थित रहे ।