तमिलनाडु (tamilnadu) में चेट्टिनाड समूह (chettinad Group) की कंपिनयों में बड़े पैमाने पर आयकर चोरी (Income tax evasion) की शिकायतों के बाद बुधवार को समूह के व्यावसायिक, आवासीय और अन्य परिसरों में आयकर विभाग (income Tax Department) के अधिकारियों ने छापे मार कार्रवाई (raid action) की है ।
विभाग के सूत्रों ने बताया कि आज सुबह चेन्नई और अन्य राज्यों में 50 से अधिक स्थानों पर छापे मारे गये। समूह के अध्यक्ष एमएएमआर मुथैया और उनके परिवार के सदस्यों के व्यावसायिक और आवासीय परिसरों और उनके स्वामित्व वाली संपत्तियों पर छापे मारे गये।
सूत्रों ने बताया कि 100 साल से अधिक पुराने इस समूह के कई कारोबार और संस्थाएं हैं।
लिहाजा छापे की कार्रवाई कम से कम दो से तीन दिन तक जारी रहने की संभावना है। यह समूह निर्माण, सीमेंट, ऊर्जा, इस्पात फैब्रिकेशन, स्वास्थ्य, कोल टर्मिनल और परिवहन विभिन्न व्यवसायों में शामिल है।