कवर्धा। कबीरधाम जिले के भोरमदेव मंदिर आज से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। कोरोना संक्रमण के कारण मंदिर का गर्भगृह आम श्रद्धालुओं के लिए बंद था। जहां केवल पुजारी ही प्रवेश करते थे।
हालांकि मंदिर में बाहर से लोगों को दर्शन करने की अनुमति थी। आज से जिला प्रशासन द्वारा आम लोगों को भी प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं पहले दिन ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर में नजर आई, इस दौरान कोरोना से सुरक्षा के सभी उपाय किए गए थे।
मंदिर आने वाले लोगों को मास्क अनिवार्य किया गया है। साथ ही सेनेटाइजर की भी व्यवस्था की गई हैए ताकि कोरोना से सुरक्षित रहा सके।