जिला गरियाबंद के ग्राम अतरमरा के शादी समारोह मे गोलीकाण्ड का खुलासा • थाना पाण्डुका के 307 के आरोपियो को नागपुर से बरामद कर लाया गया । •
कोरबा का 21 अपराधो में संलिप्त कुख्यात आरोपी चिन्ना पाण्डेय गरियाबंद पुलिस के गिरफ्त मे – घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं वाहन बिलासपुर से बरामद – कुख्यात आरोपी चिन्ना पाण्डेय के कोरबा के कई गंभीर मामलो मे था फरार पिस्टल थाना पाण्डुका जिला गरियाबंद के ग्राम अतरमरा के शादी समारोह में चिन्ना पाण्डेय निवासी कोरबा अपने रिश्तेदार के घर दिनांक 29.11.2020 को आया हुआ था ,
समारोह में एक साल पूर्व रंजिस को लेकर चिन्ना पाण्डेय , सन्नी शर्मा निवासी पाण्डुका की हत्या के नियत गोली मार दिया था रिपोर्ट पर थाना पाण्डुका में अपराध पंजीबद्ध किया गया है । आरोपी के फरार हो जाने पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा निर्देश , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुखनंदन राठोर एवं डीएसपी . टी.आर कंवर के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण मे कोरबा के कुख्यात आरोपी चिन्ना पाण्डेय की तलाश उनके सकुनत एवं संभावित जगहो किया गया तत्द पश्चात विशेष टीम नागपुर , कोरबा , बिलासपुर भेजा गया था ।
आरोपी चिन्ना पाण्डेय को अन्य सहयोगी तारचंद साहू एवं मनीष यादव के संरक्षण में गणेशपेठ नागपुर से हिरासत में लिया जाकर चिन्ना पाण्डेय से घटना में प्रयुक्त पिस्टल एवं कार CG 12 BC 4134 तथा आरोपी को संश्रेय देने में ताराचंद साहू से उसके स्कारपीयों CG 13 AJ6514 और संरक्षण स्वारूप नगद रकम प्राप्त उपहार 30,000 रूपया मनीष यादव से बरामद किया गया
आरोपियों चिन्ना पाण्डेय को आर्स एक्ट में , ताराचंद साहू को आरोपी के संरक्षण देने एवं नागपुर होटल ले जा कर छुपाने एवं मनीष यादव द्वारा आरोपी को छुपाने के कारण गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया ।