बिलासपुर। राज्य महिला आयोग अध्यक्ष किरणमयी नायक ने बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के दो दिवसीय दौरे को लेकर तीखा बयान दिया है। किरणमयी नायक ने कहा कि पहले प्रदेश में आकर रहें, अच्छे से जाने, उसके बाद बात करें। दो दिन के दौरे में उन्होंने सिर्फ औपचारिकता निभाई। वहीं दो दिन के दौरे में उनको यहां कुछ बोलने को नहीं मिला।
आगे कहा कि भाजपा कार्यकर्ता सरकार की एक शिकायत तक नहीं कर पाए। वो केवल औपचारिकता निभाने आई। इस दौरान बीजेपी प्रभारी को सलाह देते हुए किरणमयी ने कहा कि वास्तविकता और जमीनी हकीकत जानने के लिए कुछ जिलों में जाकर गांवों का दौरा करना चाहिए था। उसके बाद कुछ बोलती तो अच्छा होता।
बता दें कि छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रभारी डी पुरंदेश्वरी दो दिवसीय दौरे के दौरान बीेजेपी के आला नेताओं, सांसदों और विधायकों के साथ मैराथन बैठकें की। इस दौरान बीजेपी प्रभारी ने मिशन 2023 का लक्ष्य रखा। पार्टी को मजबूत करने कई अहम विषयों पर चर्चा की।