रायपुर। राजधानी पुलिस द्वारा चलाये जा रहे चेकिंग व समझाइश अभियान अब रंग लाती नज़र आ रही है।
आपको बता दे कि कुछ ही दिन पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने फ्लिपकार्ट,स्नैपडील सहित अन्य ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के रायपुर जिला अधिकारियों को पत्र लिख कड़े शब्दों में ऑनलाइन बटनदर चाकूओ की डिलीवरी बंद करने के निर्देश दिए थे व लगातार चाकूबाजी की हो रही घटनाओं को रोकने कई नए माप-दंड अपनाकर नवयुवको को समझाइश देने व चेकिंग अभियान की शुरुवात की थी।
इसी कड़ी में आज माना निवासी 32 वर्षीय गंगाराम बैस ने थाना पहुँच प्रभारी दुर्गेश रावटे के समक्ष ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट स्नैपडील से मंगाए गए बटन चाकू को समर्पित किया। गंगाराम ने अन्य चाकू रखने वाले युवकों से अपील की है कि वे भी अपने चाकू पुलिस के समक्ष समर्पित कर दे।
मामले की जानकारी देते हुए दुर्गेश रावटे ने कहा कि SSP रायपुर के मार्गदर्शन पर समर्पण अभियान की शुरुवात माना थाना से हुई है , इस अभियान के तहत जो भी व्यक्ति थाना पहुँच चाकू समर्पित करेगा उसके खिलाफ अपराध नही दर्ज किया जाएगा। रावटे ने कहा कि इस अभियान से ऑनलाइन साइट्स से चाकू मंगाने वाले युवकों को सुधरने का मौका मिल रहा है, गलती हर किसी से होती है परंतु इस समर्पण अभियान से जुड़ हर युवक को अपनी गलती सुधारने का एक मौका दिया जा रहा है, अगर पुलिस चेकिंग अभियान के दौरान युवको से चाकू बरामद करेगी तो उनोए खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जाएगा। थाना प्रभारी रावटे ने अंत मे कहा कि इससे राजधानी में अपराध का ग्राफ कम होगा और यह अभियान बेहद असरमंद साबित होगा।