नई दिल्ली। भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुती सुजुकी की तरफ से बुधवार को कहा गया है कि कि बढ़ती हुई इनपुट लागत को देखते हुए कंपनी जनवरी 2021 से अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने जा रही है। आपको बता दें कि मंदी और महामारी की मार झेलने के बाद कंपनी के सामने एक नई मुसीबत आ गई है जिसके चलते मजबूरन उन्हें अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने का फैसला करना पड़ा है। हालांकि कीमत में कितने फीसद इजाफा होगा इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है लेकिन नये साल से मारुती सुजुकी की कोई भी कार खरीदने के लिए आपको पहले से ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी।
अगर कंपनी कारों की कीमत में इजाफा नहीं करती है तो इसकी वजह से उन्हें भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है, लेकिन पिछले कुछ महीनों में ऑटोमोबाइल सेक्टर ने जिस तरह की परेशानियां झेली हैं उसे देखकर ऐसा नहीं लगता है कि कंपनी खुद नुकसान झेलेगी। मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के अनुसार कार को बनाने की लागत में बढ़ोत्तरी हो रही है जिसकी वजह से मारुति के वाहनों की कीमत में इजाफा किया जाएगा।