मथुरा में श्रीकृष्ण विराजमान मुद्दे पर गुरुवार को जिला जज की अदालत ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख दी है। अब सात जनवरी 2021 को इस मामले की सुनवाई होगी। गुरुवार को जिला जज की अदालत में सुनवाई होनी थी लेकिन अगली तारीख तक इसे स्थगित कर दिया गया। बता दें कि पिछली तारीख पर कुल चार प्रतिपक्षियों में से तीन ही हाजिर हो सके थे। जबकि अदालत ने चार को समन जारी किए थे।
श्रीकृष्ण विराजमान द्वारा अपनी सखी अधिवक्ता रंजना अग्निहोत्री व अन्य भक्तगणों के जरिये से अदालत से 1967 के सिविल दावे के माध्यम से किए उस डिक्री (न्यायिक निर्णय) को खारिज करने के लिए कहा है, जिसमें 13.37 एकड़ भूमि पर निर्णय लिया गया। इस मामले में वादियों ने यूपी सुन्नी सेंटल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन, कमेटी ऑफ मैनेजमेंट ट्रस्ट शाही ईदगाह मस्जिद सचिव, श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट मैनेजिंग ट्रस्टी और श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान सचिव को प्रतिवादी बनाया था।
जिला जज की अदालत ने इन सभी को समन जारी किए थे। पिछली तारीख पर सिर्फ श्रीकृष्ण जन्मभूमि ट्रस्ट मैनेजिंग ट्रस्टी अनुराग डालमियां की ओर से न्यायालय में कोई पेश नहीं हुआ था। जिला शासकीय अधिवक्ता (डीजीसी) शिवराम तरकर ने बताया कि अभी न्यायालय में शुरुआती दौर की कार्रवाई चल रही है।