रायपुर। महज 6 दिन बाद यानी 17 दिसंबर को भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने जा रहे हैं। इससे पहले आज कांग्रेस के साथ ही छत्तीसगढ़ की सियासत में उस वक्त बड़ा भूचाल आ गया, जब ढ़ाई साल के फार्मूले को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने सवाल रखा गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोरिया प्रवास पर जाने से पहले मीडिया से चर्चा में कहा कि “मुझे मुख्यमंत्री पद का कोई मोह नहीं है। पार्टी हाईकमान ने मुझे यह जिम्मेदारी सौंपी है और हाईकमान का आदेश मिलने पर मैं तत्काल इस्तीफा देने के लिए तैयार हूं।”
दरअसल, प्रदेश में कांग्रेस के बहूमत आने के बाद मुख्यमंत्री पद की दौड़ में तीन नाम शीर्ष पर थे, जिसमें भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव और ताम्रध्वज साहू शामिल थे। तब इस बात की चर्चा जोरो पर थी कि भूपेश बघेल और टीएस सिंहदेव के बीच इस बात को लेकर पार्टी आलाकमान ने समझौता किया है कि दोनों ही ढ़ाई-ढाई साल सत्ता की कमान संभालेंगे।
अब जबकि भूपेश सरकार के दो साल पूरे होने को है, लिहाजा यह सवाल एक बार फिर उठ खड़ा हुआ। इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और स्पष्ट कर दिया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के माध्यम से प्रदेश की जनता की उम्मीदों को पूरा करने के लिए वे इस जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। वहीं यह भी कह दिया कि पार्टी आलाकमान का आदेश मिलते ही वे पद से इस्तीफा देने में देर नहीं करेंगे।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन लोगों को चेतावनी भी दी है, जो इस बात को लेकर हवा गर्म करने में जुटे हैं। सीएम बघेल ने कहा कि वे लोग सचेत रहें, जो पार्टी के भीतर इस तरह से जहर घोलने का काम कर रहे हैं।