रायपुरः प्रदेश में कोरोना मरीजों के आंकड़ा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बुलेटिन जारी किया है। आज प्रदेश में 1491 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, वही 13 मरीजों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। प्रदेश में अब 3052 मरीजों की मौत हो चुकी है। 24 घंटे में 2178 मरीज स्वस्थ हुए हैं।
आज 1518 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2 लाख 54 हजार 129 हो गई है। वहीं नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 18 हजार 346 हो गई है।
जिसमे जिला रायपुर से सर्वाधिक 206 मरीज, दुर्ग से 106, राजनांदगांव से 82, बालोद से 102, बेमेतरा से 22, कबीरधाम से 28, धमतरी से 76, बलौदा बाजार से 60, महासमुंद से 79, गरियाबंद से 7, बिलासपुर से 96, रायगढ़ से 154, कोरबा से 68, जांजगीर-चांपा से 131, मुंगेली से 7, जीपीएम से 13, सरगुजा से 40, कोरिया से 26, सूरजपुर से 44, बलरामपुर से 31, जशपुर से 9, बस्तर से 14, कोंडागांव से 33, दंतेवाड़ा से 9, सुकमा से 2, कांकेर से 36, नारायणपुर से 1, बीजापुर से 9, अन्य राज्य से 0 मरीज शामिल है। आज प्रदेश में कुल 2178 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य होने के उपरांत अपने घर लौटे है। राज्य में आज कुल 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है। प्रदेश में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 18346 है।