गौरेला पेंड्रा। जिले में आठ दिन पहले कम्प्यूटर इंजिनियर की लाश खाई में मिली थी। इंजिनियर के शव की गुत्थी पुलिस ने सुलझा लिया। मामले में पुलिस ने इंजिनियर की पत्नी और उसके नौकर को गिरफ्तार किया। पत्नी ने पुलिस को बताया की पति के प्रताड़ना से तंग आकर नौकर के साथ मिल कर उसकी हत्या कर दी और लाश को खाई में फेक दिया। महिला ने बताया की इंजिनियर मानसिक, शारीरिक के साथ खाने के लिए भी प्रेषण करता था। जिसके बाद उनसे यह कदम उठाया।
पेंड्रा निवासी कंप्यूटर इंजीनियर रजनीश डेनियल का शव 3 दिसंबर को गौरेला क्षेत्र की ग्राम पंचायत चुक्तिपानी ज्वालेश्वर मार्ग पर खाई में अर्द्ध-नग्न हालत में मिला था। उसकी गुमशुदगी 22 नवंबर को पेंड्रा थाने में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने बताया कि रजनीश के भाई, उसकी पत्नी मार्गेट डेनियल और नौकर भूरेलाल उर्फ चोखे से पूछताछ करने पर सबके बयान अलग-अलग सामने आए थे।
संदेह के आधार पर पुलिस ने मार्गेट से पूछताछ के लिए मनोवैज्ञानिक तरीका अपनाया। इस पर बताया कि रजनीश से वह काफी परेशान रहती थी। उसे खाना-पीने से लेकर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था। इसके चलते उसने रजनीश को जान से मारने का निश्चय किया। इसके लिए जमीन और रुपयों का लालच देकर नौकर भूरे को अपने साथ मिला लिया।
पूछताछ में मार्गेट ने बताया कि 18 नवंबर को रजनीश घर में सो रहा था। उसी समय नौकर भूरे ने उसके सिर पर डंडे से कई वार किए। हमला होने से रजनीश छटपटाने लगा तो मार्गेट ने उसके ऊपर चढ़कर गला दबाकर मार दिया। फिर शव को चादर में लपेटकर कार से ले जाकर खाई मे फेंक आए। घर की बाड़ी में चादर को जला दिया। पुलिस ने जले हुए चादर के अवशेष बरामद किए हैं।
कंप्यूटर इंजीनियर रजनीश डेनियल का शव अर्द्ध-नग्न हालत में 70 फीट गहरी खाई में मिला था। इंजीनियर 17 दिनों से लापता था। शव बुरी तरह से सड़-गल चुका था।