रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज से पांच दिवसीय सरगुजा संभाग के प्रवास पर रहेंगे। 17 दिसंबर को भूपेश सरकार के दो साल पूरे हो रहे हैं, इसी दिन भूपेश कैबिनेट की बैठक भी आहूत की गई है। 21 दिसंबर से शुरू होने वाले मानसून सत्र को लेकर इस कैबिनेट की बैठक में महत्वपूर्ण विषयों को प्रस्तावित किया जाएगा और चर्चा होगी।
इससे पहले आज सरगुजा संभाग के प्रवास पर जाने से ठीक पहले मीडिया से चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की तल्ख टिप्पणी सामने आई। दरअसल, सीएम बघेल से ढ़ाई साल के सरकार को लेकर सवाल किया गया, जिस पर सीएम बघेल ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि मुझे पद का कोई मोह नहीं है। पार्टी आलाकमान के आदेश के चलते वे इस जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। आज अभी आलाकमान का मुझे फोन आ जाए और आदेश कर दें, तो मुझे पद से इस्तीफा देने में कोई परेशानी नहीं है।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश का हित सर्वोपरि है, इसमें किसी तरह की कोताही नहीं की जा सकती। जो लोग ढ़ाई साल की सरकार को लेकर हवा उड़ा रहे हैं, वे प्रदेश का हित नहीं सोच सकते। सीएम बघेल ने कहा कि ऐसे लोगों को मेरी चेतावनी है, अभी इस तरह की हवाबाजी बंद कर दें, तो ही अच्छा है। सीएम ने कहा कि जनादेश पांच साल का मिला है और वे इस जिम्मेदारी को उस वक्त तक निभाएंगे, जब तक आलाकमान का आदेश है।
https://youtu.be/zH7LAkT8i34