जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को मुठभेड़ के दौरान दो पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया है। ये आतंकी पीर पंचाल इलाके से घुसपैठ करके इस तरफ दाखिल हुए थे। मौके से एक स्थानीय आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। तीनों आतंकी साउथ कश्मीर जाने की फिराक में थे। उनके कब्जे से काफी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। आईजी जम्मू मुकेश सिंह ने दो आतंकियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इन आतंकियों का मकसद जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों में खलल पहुंचाने का था।
पुलिस को सूचना मिली कि पुंछ में मुगल रोड के पोशाना और डोगरां इलाके में संदिग्ध हलचल देखी गई है। इस बीच पुलिस को एक परिवार की तरफ से शिकायत दी गई जिसमें बताया गया कि एक युवक तालिब हुसैन 9 दिसंबर से लापता है। वह उस इलाके में गया था, लेकिन वापस नहीं आया। पुलिस ने संदिग्ध हलचल को ध्यान में रखते हुए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया, जिसमें सेना की टीम को भी साथ लिया गया।
हथियार और गोला-बारूद बरामद