रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को “परपीड़क” की संज्ञा दी है। सीएम बघेल ने इसे अपने ट्विटर पर शेयर करने के साथ ही परपीड़क का शाब्दिक अर्थ भी लिखा है। सीएम बघेल के प्रधानमंत्री मोदी के लिए दी गई संज्ञा को लेकर प्रदेश भाजपा के नेताओं ने कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। साथ ही इस संज्ञा को लेकर प्रदेश में भाजपा सरकार के खिलाफ बड़ी तैयारी करने में भी जुट गई है।
प्रधानमंत्री जी "परपीड़क" हैं।#परिभाषा– वह व्यक्ति जिसे दूसरों को तकलीफ़ देकर परम आनंद की प्राप्ति होती है, उसे परपीड़क कहते हैं। https://t.co/RIXz7Zm4yV
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) December 12, 2020
दरअसल, सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एक ट्वीट पर रिट्वीट किया है। जिसमें आंदोलनरत 11 किसानों की मौत का जिक्र करते हुए खबर प्रकाशित की गई है। किसानों की मौत को लेकर सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी को संवेदनहीन करार देते हुए “परपीड़क” कहा है।