भौपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने एक बार फिर से विवादित बयान देकर राजनीतिक हलचल मचा दी है । साध्वी प्रज्ञा ठाकुर क्षत्रिय महासभा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होने आई थीं । इस दौरान अपने भाषण में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि जब क्षत्रिय को क्षत्रिय कहते है तो बुरा नही मानते ब्राह्मण को ब्राह्मण कहते है तो बुरा नही मानते मगर जब शुद्र को शुद्र कहते है तो बुरा मान जाते है वे उनकी नासमझी है ।
बयान सुनने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
https://www.facebook.com/grandnewspost/videos/1889189341218797
बयान सुनने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
https://www.facebook.com/grandnewspost/videos/1889189341218797
साध्वी ने वर्ण व्यवस्था की व्याख्या करते हुवे यहां तक कह दिया कि क्षत्रिय बनिया , बनिया वैश्य ,ओर वैश्य शुद्र बन गया साध्वी कर इस कथन का नगर में कड़ा विरोध हो रहा । कई सामाजिक संगठनों के नेता इस मामले पर कड़ा रुख अख्तियार कर अपना विरोध दर्ज करा रहे है । साध्वी के इस कथन से शुद्र सामाज आक्रोशित हो गया है और साध्वी के बयान की कड़ी निंदा कर उनके खिलाफ आंदोलन की तैयारी भी शुरू कर दी है।
बयान सुनने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
https://www.facebook.com/grandnewspost/videos/676995546242410
बयान सुनने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-
https://www.facebook.com/grandnewspost/videos/676995546242410