महासमुंद। जिले में एक बार फिर प्रतिबंधित जानवरों का शिकार कर उसके मांस और खाल को बेचने वालों को पुलिस ने धर दबोचा है। एसपी प्रफुल्ल ठाकुर के मुताबिक तीन तस्करों ने बारनवापारा अभ्यारण्य क्षेत्र में करीब एक माह पहले तीन मारकर तेंदुए और हिरण का शिकार किया था। इन तस्करों ने मांस को पहले ही बेच दिया और अब खाल को बेचने की फिराक में थे। जिसकी जानकारी पुलिस का मिल गई थी।
https://www.youtube.com/watch?v=jeTM_EP_1EU
महासमुंद में तेंदुआ व हिरण की खाल के साथ आज तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों से बारीकी से पूछताछ करने पर बताया कि बारनवापारा अभयारण्य क्षेत्र में महीने भर पहले तीर कमान से हिरण और तेंदुए की शिकार किये थे और खाल निकालकर बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम शेख शाहबुद्दीन,बलिराम बरिहा और जोहन बरिहा है जो थरगांव और कुम्हारी जिला बलौदाबाजार के रहने वाले हैं। आरोपियों के पास से पुलिस ने शिकार में प्रयुक्त तीर कमान एक नग तेंदुए की खाल और एक नग हिरण की खाल बरामद की है।
https://youtu.be/EmbBbQtSlU4