रायपुर। स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय की परीक्षा रद्द कर दी गयी है। कोरोना संकट के बावजूद परीक्षा की तारीख 15 दिसंबर से परीक्षा की तारीख घोषित कर दी गयी थी, जिसे लेकर छात्र संगठन लगातार आक्रोशित थे। लिहाजा परीक्षा के ठीक एक दिन पहले विश्वविद्यालय ने परीक्षा को स्थगित करने का आदेश जारी कर दिया। अपने आदेश में यूनिवर्सिटी ने कहा है कि कोरोना की वजह से परीक्षा को रद्द किया जा रहा है।
15 दिसंबर से अलग-अलग कोर्स की परीक्षाएं अलग-अलग तारीख पर आयोजित होनी थी, लेकिन परीक्षा शुरू होने से पहले रजिस्ट्रार ने परीक्षा के स्थगित करने का निर्देश जारी कर दिया। आपको बता दें कि बीई और बीफार्मा के नए पाठ्यक्रम से सांतवे सेमेस्टर, डिप्लोमा इंजीनियरिंग 5वां सेमेस्टर सहित परीक्षाएं 15 दिसंबर से ऑफलाइन मोड यानी एग्जाम सेंटर में बुला कर ली जानी थी।