जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 4 बदमाशों ने कथित रूप से हनुमान छाप चमत्कारी सिक्के के चलते एक महिला से 5 लाख रुपए लूटकर उसकी हत्या कर दी। आज एसपी ने दो साल बाद इस अंधे कत्ल का खुलासा किया। हत्या और लूट की वारदात में शामिल 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जशपुर एसपी बालाजी राव ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सितंबर 2018 में कुनकुरी के कर्राजोर जंगल में एक अज्ञात महिला की लाश मिली थी। 6 महीने पहले जब उन्होंने जिले में पदभार सम्हाला, तो इस पेचीदा मामले पर उनकी नजर पड़ी और उन्होंने मामले का राज खोलने एक टीम का गठन किया। टीम ने जब घटना की विवेचना शुरू की, तो पता चला कि महिला की हत्या का कारण चमत्कारी हनुमान छाप सिक्का हैं।
आरोपियों से महिला हनुमान छाप सिक्का खरीदने के लिए बुलाई थी, लेकिन जब महिला को पता चला कि आरोपी नकली सिक्का रखे हुए है, तो उसने हनुमान छाप सिक्का खरीदने से मना कर दिया। यही बात आरोपियों को नागवार गुजरी और महिला के पास रखे 5 लाख रुपये लूट लूटकर महिला की गाला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद शव को कुनकुरी के पास एक जंगल में फेक दिया। एसपी बालाजी राव ने बताया कि इस पूरे मामले में दो साल बाद लैलूंगा निवासी शौकी दास, भारत दास और कुरडेग झारखण्ड निवासी अशोनगक दास, मनोज दास को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।