- तीन दिन में टूटी शादी, CRPF ने किया NRI को किया बेनकाब
- शहीद जवान की बहन को झूठ बोलकर कर ली शादी
- अमेरिका में बच्चे और बीबी भी, बेटी घर वाले घटना के बाद पूरी तरह टूटे
राजनांदगांव। जिले में NRI ने झूठ बोलकर शहीद की बहन से शादी कर ली। सीआरपीएफ ने इस बात का खुलासा किया है। CRPF के नियमों के मुताबिक शहीद के बच्चों या भाई-बहन के लिए शादी में सहायता की जाती है। CRPF ने जांच में पाया की शहीद के बहन के साथ जिसकी शादी हुई है। वो पहले से शादी शुदा है। NRI पर झूठ बोल कर शादी और रूपए ऐठने का आरोप लगाया है।
यह पूरा मामला इस लिए सुर्ख़ियों में बना रहा क्यों कि शहीद पूर्णानंद साहू की ईच्छा थी की उसकी बरात बैल गाड़ी में जाए। इसी इच्छा को पूरा करने के लिए बरात बैल गाड़ी में आई। सीआरपीएफ जवान पूर्णानंद साहू 10 महीने पहले बीजापुर में नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गए थे।
21 नवंबर को शहीद की बहन से शादी के लिए अर्जुनी निवासी शैलेंद्र साहू ने प्रस्ताव भेजा। शैलेंद्र अमेरिका में रहता है, वहां बिजनेस करता है। शहीद के परिवार को रिश्ता पसंद आया। बात पक्की हो गई। पांच दिन पहले 9 दिसंबर को सामाजिक रीति रिवाज से शादी हुई। 13 तारीख को लड़की के घरवालों को पता चला कि शैलेंद्र पहले से शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं।