देश में पद और प्रतिष्ठा के लिहाज से सुरक्षा कवच मुहैया कराया जाता है। सबसे उच्च श्रेणी की सुरक्षा एसपीजी होती है, जो इस वक्त प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पास है। सबसे निम्न श्रेणी की सुरक्षा एक्स कैटेगरी की होती है। यह तैनाती स्थानीय स्तर से लेकर नेशनल रिकमंडेशन के आधार पर गृह मंत्रालय तय करता है।
ऐसा होता है सिक्योरिटी कवर
स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप यानी SPG
यह सबसे हाई प्रोफाइल कवर है। इसके तहत प्रधानमंत्री और उनके परिवार को सुरक्षा दी जाती है। फिलहाल सिर्फ पीएम मोदी के पास यह कवर है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से SPG कवर वापस लिया जा चुका है।
Z+ कैटेगरी
यह SPG के बाद का दूसरा सबसे सख्त सिक्युरिटी कवर है। इसमें 10 एनएसजी कमांडो और पुलिस अफसरों समेत 55 सुरक्षाकर्मी होते हैं। एस्कॉर्ट्स और पायलट व्हीकल भी दिए जाते हैं।
Z कैटेगरी
इसमें 22 सुरक्षाकर्मी होते हैं। 4 से 5 एनएसजी कमांडो के अलावा दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के कमांडो और लोकल पुलिसकर्मी होते हैं।
Y कैटेगरी
यह किसी वीआईपी को मिलने वाली तीसरे लेवल की सुरक्षा होती है। इसमें 11 सुरक्षाकर्मी होते हैं। इनमें एक या 2 कमांडो और 2 पर्सनल सिक्युरिटी ऑफिसर शामिल होते हैं।
X कैटेगरी
इसमें दो सुरक्षा गार्ड तैनात होते हैं। एक पर्सनल सिक्युरिटी ऑफिसर होता है। इस सुरक्षा कवर में कोई कमांडो शामिल नहीं होता।