बस्तर। जिले के दरभा घाटी में सोमवार देर शाम सड़क हादसा हो गया। हादसे में ट्रक पलट कर सड़क से नीचे चली गई। उसके बाद ट्रक से डीजल रिसने लगा। शॉर्ट सर्किट होने की वजह से चिंगारी भड़क गई और देखते ही देखते ट्रक को आग ने अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे को देखने के लिए लोगों का ताता लगा रहा। मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल गाड़ियो बुलाया गया। ट्रक पलटने के बाद जैसे-तैसे ड्राइवर और हेल्पर कूद कर अपनी जान बचाई। इस घटना में उन्हें मामूली सी चोट आई है।
झपकी आने की वजह से हुआ हादसा
यह हादसा दरभा घाटी की मुख्य सड़क पर हुआ। घुमावदार सड़क होने की वजह से यहां आए दिन इस तरह के हादसों का खतरा बना होता है। ड्राइवर ने बताया कि उसे झपकी आने की वजह से गाड़ी से उसका नियंत्रण हट गया। ट्रक में बड़ी मात्रा में प्लाई लोड थी। इस वजह से आग के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। जगदलपुर से फायर ब्रिगेड की टीम के अलावा आस-पास के गांवों से पानी के टैंकरों की मदद से करीब 1 घंटे बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस हादसे की जांच पुलिस और फायर टीम कर रही है।