कांकेर :- राम वन गमन पथ पर्यटन रथ यात्रा और विराट बाइक रैली के दौरान सुरक्षा, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की मजिस्ट्रीयल ड्यूटी लगायी गई है, जिसके लिए कांकेर सीमा क्षेत्र के अंतर्गत पर्यटन रथ यात्रा का रैली, भ्रमण प्रवेश स्थल कोमलपुर से कुलगांव तक तहसीलदार कांकेर मनोज मरकाम और नायब तहसीलदार गेंद लाल साहू की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार तहसील नरहरपुर अंतर्गत पर्यटन रथ यात्रा रैली, भ्रमण जिला सीमा के ग्राम घोटियावाही तथा कार्यक्रम समाप्ति तक नरहरपुर तहसीलदार श्रीमती आशा मौर्य, नायब तहसीलदार परमानन्द बंजारे और सुश्री ज्योत्सना कलिहारी को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी यू.एस. बंदे कानून व्यवस्था के प्रभार पर होंगे। सभी कार्यपालिक मजिस्ट्रेट को एक घंटा पूर्व अपने कर्तव्य पर उपस्थित होने के निर्देश दिये गये हैं।
उल्लेखनीय है कि पर्यटन रथ यात्रा का प्रवेश प्रातः 7.30 बजे कोमलपुर-कुलगांव से होकर आतुरगांव, पथर्री, ज्ञानीढाबा चौक, बरदेभाठा चौक, कोदाभाठ, दसपुर, करप, डंवरखार, मुड़पार, सरोना, सारवण्डी होते हुए घोटियावाही पहुंचेगी, जहॉ सादगी समारोह के साथ धमतरी जिला के ग्राम झुनझरा बॉसपानी में प्रतीक चिन्ह एवं रैली प्रभार हस्तांतरित होंगे। पर्यटन रथ यात्रा रैली में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों और बाईकर्स, सदस्यों को मास्क के साथ सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा।
राम वन गमन पथ पर्यटन रथ यात्रा, सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था हेतु कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त
Leave a comment