- सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए स्टूडेंट्स को 30-30 के ग्रुप में बांटा गया
- सेकंड ईयर के 180 में से 140 से 150 स्टूडेंट की उपस्थिति हो रही
रायपुर। मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस संक्रमण के बीच सुरक्षा के साथ एमबीबीएस विद्यार्थियों की ऑफलाइन कक्षाएं शुरू हो गई है। लंबे इंतजार के बाद प्रदेश सरकार ने मेडिकल कॉलेज में कक्षाओं के संचालन की मंजूरी दी थी। जिसके बाद कोरोना गाइडलाईन का पालन करते हुए अलग-अलग कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। वहीं इस आदेश के बाद प्रदेश के अन्य मेडिकल कॉलेजों में भी एक बार फिर ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो गई है।
रायपुर मेडिकल काॅलेज में लगभग आठ महीने बाद एमबीबीएस की ऑफलाइन क्लासेस फिर से शुरू हो गई है। जहां हर क्लासरूम, लैब, हॉल को सैनेटाइज करने के बाद कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। वहीं क्लास आने से पहले पैरेंट्स का सहमति पत्र और कोरोना रिपोर्ट सबमिट करने कहा गया था।
पहले दिन लगभग 75 फीसदी स्टूडेंट्स कैंपस पहुंचे। जहां सोशल डिस्टेंसिंग को देखते हुए स्टूडेंट्स को 30-30 के ग्रुप में बांटा गया है। जिस लेक्चर हॉल में पहले 180 स्टूडेंट्स बैठते थे वहां केवल 30 स्टूडेंट्स को बैठने की अनुमति दी गई है। डीन डॉ विष्णु दत्त ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन किया जा रहा है। वहीं छात्र-छात्राओं ने बताया कि लंबे इंतजार के बाद क्लास रूम पहुंच पर अच्छा लगा। यहां कोरोना गाइडलाईन का पालन किया जा रहा है। ऑनलाइन क्लासेस में बचे सिलेबस की पढ़ाई ऑफलाइन क्लास में पूर्ण किया जाएगा।
मेडिकल कॉलेज में कुल 630 सीटें हैं, जिनमें से 180 सीट फर्स्ट ईयर की है। एडमिशन प्रोसेस पूरी नहीं होने के कारण फर्स्ट ईयर की क्लासेस अभी शुरू नहीं की गई हैं। वहीं सेकंड ईयर के 180 में से 140 से 150 स्टूडेंट की उपस्थिति हो रही। हालांकि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के कारण कुछ स्टूडेंट क्लास जॉइन नहीं कर सके। थर्ड ईयर के 150 में से 120 –130 स्टूडेंट्स की क्लास में उपस्थित हो रही हैं