बिलासपुर। जिले की ग्राम पंचायत उरतुम में एक युवक पीएम आवास नहीं मिलने से नाराज हो कर रोजगार सहायक के घर टांगिया लेकर पहुँच गया और बीबी बच्चों को जान से मरने की धमकी देने लगा। युवक पर इस तरह का खून सवार था की जब कोई नहीं मिला तो रोजगार सहायक के बाइक पर टांगिया से तोड़ फोड़ कर दी। इस बात की शिकायत रोजगार सहायक की पत्नी ने थाना में दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
ग्राम पंचायत उरतुम के रोजगार सहायक कमलेश गांव के लोगों के साथ बैठक कर रहे थे। इतने में विशाल रात्रे नाम का युवक वहां पहुंचा और सरपंच के पति प्रति राम के साथ झगड़ने लगा।
कमलेश मामले की जानकारी देने सरकंडा थाना चला गया। दूसरी तरफ कुछ देर बार आरोपी विशाल टंगिया लेकर गुस्से में कमलेश के घर चला गया। घर पर कमलेश की पत्नी और दो छोटे बच्चे थे। विशाल ने उसकी पत्नी और बच्चों को टंगिया से मारने की कोशिश की। महिला अपने बच्चों को बचाने के लिए कमरे में छुप गई। युवक विधाल रोजगार सहायक का घर के बाहर डेरा जमा कर इन्तजार करने लगा। जब वह घर से चला गया तो महिल अपने पति के साथ पहुँच कर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपों को हिरासत मे ले लिया है।