नयी दिल्ली। देश में आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट सिस्टम) की सुविधा 14 दिसंबर से प्रति दिन चौबीसो घंटे काम करने लगी है। इसी कड़ी में अब डिजिटल फाइनेंशियल सर्विस प्लेटफॉर्म पेटीएम (Paytm) ने भी बिजनेस और वेंडर्स के लिए RTGS सर्विस को 24×7 शुरू कर दिया है। Paytm यूजर्स के लिए RTGS की सेवा अब हर वक्त उपलब्ध रहेगी।
यह सातों दिन 24 घंटे उपलब्ध होगी। इससे यूजर कभी भी और किसी भी समय RTGS के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकेंगे। Paytm ने यह फैसला RBI की घोषणा के बाद किया है जिसमें 14 दिसंबर, 2020 से RTGS सेवा को 24 घंटे के लिए उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था।
24×7 RTGS से डिजिटल लेनदेन करने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी। बता दें कि RTGS बड़ी राशि के इलेक्ट्रॉनिक लेनदेन में काम आने वाली प्रणाली है। वहीं NEFT से 2 लाख रुपये तक का ही ऑनलाइन लेनदेन किया जा सकता है। आरटीजीएस की शुरुआत 26 मार्च 2004 को हुई थी।
तब सिर्फ चार बैंक ही इससे भुगतान की सुविधा देते थे। वर्तमान में आरटीजीएस से रोजाना 6.35 लाख लेनदेन होते हैं। देश के करीब 237 बैंक इस प्रणाली के माध्यम से 4.17 लाख करोड़ रुपये के लेनदेन को प्रतिदिन पूरा करते हैं।
Paytm ने कहा कि RTGS सेवा के 24×7 होने से उन बड़ी कंपनियों के साथ MSMEs को फायदा होगा, जो अपना समय और संसाधनों को बचाने के लिए ऑटोमेटेड पेमेंट मैकेनिज्म का इस्तेमाल करते हैं। Paytm का दावा है कि वह अकेला ऐसा डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म है जो 365 दिन 24 घंटे बिना किसी परेशानी के वॉलेट, यूपीआई (UPI), आईएमपीएस (IMPS), एनईएफटी (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) के जरिये लोगों को पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है। कंपनी का मानना है कि RBI के इस फैसले से देश में ईज ऑफ डूइंगि बिजनेस (Ease of Doing Business) को बढ़ावा मिलेगा।